Jamshedpur. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गांवों की जिंदगी बदल दी है. पहले गांव में पक्की सड़क सपना था. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कारण लगभग एक लाख 63 हजार गांव और बसाहटों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके चौथे चरण का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इस चरण में लगभग 25 हजार नये बसाहट, नये गांव सड़कों से जोड़े जायेंगे. उन्होंने कहा कि 62 हजार 500 किलोमीटर सड़कें बनायी जायेंगी. 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि इस प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़कों के निर्माण में खर्च की जायेगी. इसके लिए राशि की व्यवस्था कर दी गयी है.
उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री दो करोड़ नये घरों के आवंटन का शुभारंभ करेंगे. झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झ लगभग 20 हजार लाभार्थियों को जमशेदपुर से स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे. झारखंड में एक लाख 13 हजार से ज्यादा मकान बनने हैं. श्री चौहान ने कहा कि झारखंड में काम में तेजी लाने की जरूरत है. राज्य सरकार से सारी औपचारिकता जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 16 सितंबर को प्रधानमंत्री गुजरात और 17 सितंबर को ओड़िशा जायेंगे. इन राज्यों में योजनाओं के काम में तेजी लायी जायेगी.