Crime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Police Headqarter: छह जिलों के एसपी सहित 12 आइपीएस ट्रेनिंग में जा सकते हैं हैदराबाद

Ranchi. राज्य पुलिस सेवा से आइपीएस में प्रोन्नत छह जिलों के एसपी सहित 12 आइपीएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा सकते हैं. इन आइपीएस अधिकारियों में हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह, धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार, गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय, जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी, एसीबी के एसपी आरिफ एकराम, पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे डॉ विमल कुमार, मनीष टोप्पो, ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली और दुमका एसपी पितांबर सिंह खेरवार शामिल हैं.

इन आइपीएस अधिकारियों को प्रशिक्षण में भेजने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा मनोनयन की मांग की गयी है. प्रशिक्षण में भेजने के लिए बायोडाटा और प्रमाणपत्र भी मांगा गया है. मिली जानकारी के अनुसार सहायक निदेशक एमसीटीपी हैदराबाद द्वारा 46वें आइपीएस बैच के लिए इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स के लिए मनोनयन की मांग पुलिस से की गयी थी. इसके आधार पर उक्त आइपीएस अधिकारियों के नाम का चयन पुलिस मुख्यालय के स्तर से ट्रेनिंग पर भेजने के लिए किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now