Crime NewsJharkhand NewsSlider

Police Headqarter: DGP बोले, हर हाल में नक्सलियों के अवैध उगाही के तंत्र को समाप्त करें एसपी

Ranchi.डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नक्सलियों व उग्रवादियों की गतिविधि के खिलाफ की गयी कार्रवाई काे लेकर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा की. यह समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गयी. इस दौरान नक्सलियों व उग्रवादियों के खिलाफ आगे कार्रवाई के लिए बनायी गयी रणनीति पर चर्चा भी की. डीजीपी ने चाईबासा, बोकारो, चतरा, गिरिडीह, लातेहार व पलामू में नक्सलियों के खिलाफ ठोस रणनीति बनाकर राज्य को नक्सल मुक्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सभी एसपी को प्रभावी कार्रवाई करने की जरूरत है.

चरणबद्ध व समयबद्ध तरीके से नक्सलियों पर कारगर कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने, नक्सलियों पर शिकंजा कसने के लिए उनके अवैध उगाही पर हर हाल में अंकुश लगाने का भी निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान डीजीपी ने राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत पुलिस पिकेटों की वर्तमान संख्या की स्थिति, उसकी अवश्यकता, सभी महत्वपूर्ण नक्सली व स्प्लिंटर समूहों के प्रोफाइल के रखरखाव के अलावा वैसे नक्सली, जो जमानत पर रिहा हुए हैं, उनकी गतिविधि पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान एडीजी अभियान डाॅ संजय आनंदराव लाठकर, आइजी सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह समेत अन्य शामिल हुए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now