Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand News: शिक्षा मंत्री का आवास घेरने जा रहे पारा शिक्षकों को पुलिस ने रोका, शिक्षा मंत्री से वार्ता के बाद पारा शिक्षकों का आंदोलन समाप्त

Ranchi. . झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को न्याय मार्च निकाला. शिक्षक पुराना विधानसभा मैदान में एकत्र हुए. वहां से जुलूस की शक्ल में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने निकले. लेकिन, रास्ते में पुलिस ने शिक्षकों को रोक दिया. इसके बाद शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों से अवगत कराया. शिक्षा मंत्री ने एक सप्ताह बाद शिक्षकों को फिर वार्ता के लिए बुलाया. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक सहायक आचार्य के पद पर सीधे समायोजन की मांग कर रहे हैं. शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की थी. शिक्षा मंत्री से वार्ता के बाद शिक्षकों ने आंदोलन समाप्त कर दिया. न्याय मार्च में प्रमोद कुमार, मिथिलेश उपाध्याय, सीमांत घोषाल, मीना कुमारी, महेश मेहता, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, ब्रजेश यादव, अजय नायक आदि शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now