Breaking NewsJharkhand NewsNational News

‘UP’ Start’s Potato Supply: CM योगी का ममता को जवाब; भेजा 300 ट्रक आलू, अब बंगाल के व्यापारी परेशान

  • आज पहुचेंगे आलू लदे 300 ट्रक, मंत्री बोले, नियंत्रित हुईं कीमतें, कालाबाजारी करने वाले को दी चेतावनी

Bhuvaneshvar. उत्तर प्रदेश से सोमवार को आलू से लदे 300 ट्रक ओडिशा पहुंचेंगे, जिससे राज्य में आलू की कीमतें जल्द ही स्थिर हो जाएंगी. एक मंत्री ने भुवनेश्वर में रविवार को यह जानकारी दी.ओडिशा के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री के.सी. पात्रा ने कहा कि आलू की खेप दो दिसंबर तक ओडिशा पहुंच जाएगी.
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल द्वारा ओडिशा को आलू की आपूर्ति बंद किए जाने के बाद राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश से आलू खरीदना शुरू कर दिया है.मंत्री ने दावा किया कि खुदरा बाजार में आलू की कीमतें 35 रुपये प्रति किलोग्राम के भीतर नियंत्रित कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार के बाद आलू की कीमतें सामान्य स्तर पर आ जाएंगी.
बाजारों में आलू की ऊंची कीमतों के बारे में पूछे जाने पर पात्रा ने कहा कि राज्य में आलू की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इधर, दूसरे राज्यों को आलू नहीं बेचने पर बंगाल के व्यापारियों ने ममता सरकार को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now