Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Guaa ‘Sail Mines’: गुवा पहुंचे मंत्री दीपक बिरुवा, बोले प्रभावित गांवों के लोगों को रोजगार दे सेल, वर्ना होगा आंदोलन

Guaa. मंत्री दीपक बिरुवा सोमवार को गुवा पहुंचे. यहां उन्होंने डायरेक्टर बांग्ला गुवा सेल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने सेल प्रबंधन के कार्यशैली पर नाराजगी जतायी.

मंत्री ने कहा कि यहां सेल प्रबंधन की ओर से सीएसआर के तहत दी जाने वाली मूलभूत सुविधा से आज भी वंचित है. सेल प्रबंधन द्वारा लंबे समय से यहां उत्खनन करने के बावजूद यहां के लोग आज तक लाल पानी पीने को मजबूर हैं. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां के स्थानीय लोगों को दैनिक मजदूरी तक नहीं मिल पा रही है. इस कारण लोग पलायन करने को विवश है.

स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्र के 18 गांव के कम से कम 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उचित पहल करें, अन्यथा आंदोलन को लेकर बाध्य होंगे.

उन्होंने सेल प्रबंधन को पुनः एक सप्ताह का मोहलत देते हुए पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में उचित पहल करने की बात कही. कहा कि यदि समय पर इस पर विचार नहीं किया तो बड़ा आंदोलन को लेकर बाध्य होंगे.

इसके पहले मंत्री ने सारंडा क्षेत्र के 18 गांवों के स्थानीय मानकी मुंडाओं के साथ बैठक की. साथ ही गुवा सेल के सेवानिवृत कर्मचारियों के अलावा विभिन्न संस्था संगठनों के पदाधिकारियों से भी मिलकर बातचीत की.

इस दौरान सभी ने मंत्री के समक्ष अपनी अपनी समस्याएं रखी. इन सारी समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now