National NewsSlider

राष्ट्रपति ओडिशा पहुंचीं, भुवनेश्वर में संथाली भाषा के लेखक एवं शिक्षक पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा का किया अनावरण, बदामपहाड़-केंदुझरगढ़ रेल लाइन का भी करेंगी शिलान्यास

Bhuvaneshvar.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को ओडिशा पहुंचीं और यहां संथाली भाषा के लेखक एवं शिक्षक पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा का अनावरण किया.मुर्मू ने भुवनेश्वर में संथालों के पवित्र स्थल ‘आदिम ओवार जरपा जाहेर’ का भी दौरा किया और पूजा-अर्चना की. राष्ट्रपति भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक विशेष विमान से भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) पहुंचीं, जहां गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. वह ओडिशा की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत किया.

शहर में हवाई अड्डे से नीलाद्रि विहार इलाके तक सड़कों के दोनों ओर खड़े लोगों ने ‘माटी की बेटी’ का स्वागत किया. मुर्मू यहां राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी. अपने ओडिशा दौरे के दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों के लिए खुर्दा, पुरी और मयूरभंज जिलों का दौरा करेंगी. राष्ट्रपति के आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह बुधवार सुबह नौ बजे पुरी के लिए रवाना होंगी और जगन्नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. बयान में कहा गया कि वह पुरी में गोपबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में शामिल होंगी.

मुर्मू दोपहर में पुरी स्थित राजभवन में भोजन करेंगी और फिर ब्लू फ्लैग बीच पर नौसेना दिवस समारोह में शामिल होंगी. वह बृहस्पतिवार सुबह पुरी से भुवनेश्वर लौटेंगी और सुबह करीब 11 बजे ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (ओयूएटी) के 40वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इसके बाद वह शाम करीब पांच बजे भुवनेश्वर स्थित एक न्यायिक परिसर का उद्घाटन करेंगी और शाम करीब साढ़े छह बजे राजभवन लौट आएंगी.

राष्ट्रपति भवन के मुताबिक, छह दिसंबर को मुर्मू अपने जन्म स्थान उपरबेड़ा गांव में छात्रों और निवासियों के साथ संवाद करेंगी. उसी दिन, वह रायरंगपुर में महिला महाविद्यालय में छात्राओं और शिक्षकों के साथ भी बातचीत करेंगी. विज्ञप्ति के मुताबिक, सात दिसंबर को राष्ट्रपति बंगीरिपोषी-गोरुमाहिषानी, बुढ़ामारा-चाकुलिया और बदामपहाड़-केंदुझरगढ़ रेल लाइन, रायरंगपुर में एक आदिवासी अनुसंधान और विकास केंद्र, डांड़बोस हवाई अड्डा और उपमंडलीय अस्पताल का शिलान्यास करेंगी. भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यातायात बल समेत 40 से अधिक पलटन तैनात की जाएंगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now