Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Steel में अंगुल एनर्जी के समायोजन की प्रक्रिया पूरी, अधिकारी भी भेजे गये टाटा स्टील

Jamshedpur. टाटा स्टील में अनुषंगी कंपनी अंगुल एनर्जी लिमिटेड कंपनी के समायोजन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. एनसीएलटी और एनसीएलएटी के स्तर पर लगातार हुई सुनवाई के बाद इसकी मंजूरी दी गयी थी. इसके बाद एक अगस्त से इसके सारे शेयरों को ट्रांस्फर करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद अंगुल एनर्जी लिमिटेड को टाटा स्टील में समायोजित कर दिया गया. इसके तहत कंपनी के इक्वीटी शेयर कैपिटल 210 करोड़ रुपये का समायोजन कर दिया गया है. इसके बाद कंपनी का शेयर 32583.50 करोड़ रुपये का कैपिटल अब कंपनी का हो चुका है. इसकी अधिकारिक जानकारी एनएसई और बीएसई को कंपनी ने दी है. दूसरी ओर, अंगुल एनर्जी लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों को टाटा स्टील में भेज दिया गया है. टाटा स्टील में अंगुल एनर्जी के चार अधिकारी स्मृति रंजन महापात्रा, बदरी नारायण द्विवेदी, रुपेश पुरवार और अजय कुमार अग्रवाल को टाटा स्टील में भेजा गया है और उनकी रिपोर्टिंग को भी बदल दी गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now