पूजा सिंघल के पति अभिषेक जा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं ।
पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी संरक्षण देने से इनकार करते हुए 23 जून तक के लिए सुनवाई टाल दी।
अभिषेक झा के अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि यह एक व्यवसाई हैं और इनकी बेटी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इसीलिए इसकी देखभाल के लिए इन्हें अग्रिम जमानत दी जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन पर गंभीर आरोप हैं। जब यह इस तरह के कार्य में लिप्त थे तभी इन्हें सोचना चाहिए था और इन्हें हम अग्रिम जमानत देने के पक्ष में नहीं है।
कोर्ट ने यह भी कहा कि इनकी पत्नी पूजा सिंघल को बीमार बच्ची की देखभाल के लिए दो बार अग्रिम जमानत दी गई है। इसलिए इन्हें राहत देने के पक्ष में नहीं हैं।
ए के मिश्र