Crime NewsJamshedpur NewsSlider

RAF 106 Battalion : रैफ 106 बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिकारी व जवानों ने लिया हिस्सा

Jamshedpur. सुंदरनगर स्थित रैफ 106 बटालियन कैंप परिसर में रविवार को स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर जवानों को बहादुरी और बलिदान के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दूसरे पहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जवानों ने अपनी विशेष प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कैंप परिसर के जवानों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी शैलेन्द्र कुमार और सच्चिदानंद मिश्र सहित अन्य अधिकारियों व वाहिनी के सभी जवानों उपस्थित रहे. अधिकारी ने बताया कि इस वाहिनी की स्थापना 1 दिसंबर 1992 को दीमापुर, नागालैंड में हुई थी. कार्यक्रम समाप्ति के बाद कैंप परिसर में बड़ा खाना का आयोजन किया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now