Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Raghubar Das: राज्यपाल पद से इस्तीफा के बाद रघुवर पहुंचे पुरी जगन्नाथ मंदिर, भाजपा में वापसी पर कर दी बड़ी घोषणा


“जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रघुवर दास बोले, भाजपा करेगी मेरे भविष्य की भूमिका फैसला”

Bhuvneshwar.ओडिशा के निवर्तमान राज्यपाल रघुबर दास ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी भविष्य की भूमिका के बारे में फैसला करेगी. दास ने आज सुबह पुरी में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. दास ने पुरी में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘मैं एक मजदूर परिवार से आता हूं और 1980 में भाजपा की सदस्यता ली थी. मैंने बूथ स्तरीय समिति के अध्यक्ष से लेकर मंडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है.मुझे झारखंड के लोगों की सेवा करने का भी अवसर मिला. इसलिए, हमारी पार्टी मेरी भविष्य की भूमिका के बारे में फैसला करेगी.


ओडिशा में उनका अनुभव सुखद रहा
दास ने कहा कि ओडिशा में उनका अनुभव सुखद रहा और यह उनके लिए यादगार रहेगा. ओडिया लोगों के जुनून को सलाम करते हुए उन्होंने उम्मीद जतायी कि 2036 में जब राज्य अपने गठन के 100 साल पूरे करेगा, तब ओडिशा एक विकसित राज्य बन जाएगा.
पीएम मोदी की तारीफ
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ओडिशा में ‘डबल इंजन’ की सरकार गरीबों के विकास के लिए काम कर रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को मिजोरम के मौजूदा राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया। राष्ट्रपति ने ओडिशा के राज्यपाल पद से दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. रघुबर दास को 18 अक्टूबर 2023 को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now