Bihar NewsBreaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Rail News: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा को लेकर तीन प्रमुख मार्गों पर चलेंगी ‘Exam Special Train’, जानें कहां-कहां से गुजरेंगी ये ट्रेनें

Jamshedpur. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को देखते हुए तीन प्रमुख मार्गों पर परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेनें परीक्षार्थियों को सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध करायेंगी. विशेष ट्रेनें पटना-रांची, बरौनी-धनबाद और गढ़वा रोड-बिलासपुर के बीच चलेगी. इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे.

गढ़वा रोड-बिलासपुर-गढ़वा रोड (03696/03695) : 24 और 27 नवंबर, 2024 को गढ़वा रोड से सुबह छह बजे खुलकर बिलासपुर रात 11 बजे पहुंचेगी. वापसी में, यह ट्रेन 25 और 29 नवंबर को बिलासपुर से रात आठ बजे खुलकर अगले दिन सुबह 11:30 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन डाल्टनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मुरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशन पर रुकेगी.

पटना-रांची-पटना (03219/03220) : 24 और 27 नवंबर, 2024 को पटना से दोपहर तीन बजे खुलकर रांची रात 11:45 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह 25 और 29 नवंबर को रांची से रात 11 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7:45 बजे पटना पहुंचेगी.

यह ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो स्टील सिटी और मुरी स्टेशन पर रुकेगी. बरौनी-धनबाद-बरौनी (03690/03689) : 24 और 27 नवंबर, 2024 को बरौनी से दोपहर दो बजे खुलकर धनबाद रात 10 बजे पहुंचेगी. वापसी में, यह 25 और 29 नवंबर, 2024 को धनबाद से रात 9 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन लखीसराय, किऊल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर और चित्तरंजन स्टेशन पर रुकेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now