National News

Railway: पूर्व रेलवे ने जून तिमाही में यात्रियों से की 953 करोड़ रुपये की कमाई

  • पूर्व रेलवे ने एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले यात्री आवागमन से राजस्व में 9.97 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की.

KOLKATTA . पूर्व रेलवे ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यात्री राजस्व से 953 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. एक रेल अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में कोलकाता स्थित मुख्यालय वाले पूर्व रेलवे ने एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले यात्री आवागमन से राजस्व में 9.97 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की.

पूर्व रेलवे के अधिकारी ने एक बयान में कहा, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में यात्री राजस्व 953.24 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 866.79 करोड़ रुपये रहा था. अप्रैल-जून, 2024 की अवधि में पूर्व रेलवे ने कुल 2,87,654 यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जो पिछले वर्ष के 2,78,309 यात्रियों के आंकड़े से 3.36 प्रतिशत अधिक है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now