Crime NewsNational News

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे की जांच शुरू, मरने वालों के परिजनों को मिलेगा 10 लाख मुआवजा

  • मृतकों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख और सामान्य घायलों को मिलेंगे 50 हजार 

GORAKHPUR. पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर गोंडा स्टेशन से लगभग 19 किमी. दूर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई लाख और सामान्य घायलों 50 पचास हजार की सहायता राशि देने की घोषणा रेलवे ने की है. इधर, हादसे की जांच के लिए रेलवे ने एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है.

छह ट्रेनें रद्द, 22 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

हादसे के बाद लखनऊ मंडल के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड में ट्रेनों का परिचालन ठप है. जिस कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इस दौरान छह ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. हादसे के बाद 18 जुलाई को गोंडा स्टेशन से चलने वाली 05094 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी, गोरखपुर से चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया. इसी तरह से 19 जुलाई को 05131 / 05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 05375 / 05376 नकहा जंगल-गोंडा-नकहा जंगल सवारी गाड़ी, 05033 / 05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी और 05469 / 05470 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी. साथ ही लखनऊ मंडल के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड में रवाना होने वाली कई 22 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

जिनके मार्ग में परिवर्तन किया गया उसमें 15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते रवाना हुई, 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते रवाना हुई, 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते रवाना हुई, 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते, 12566 नयी दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते रवाना हुई. 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते रवाना होगी और 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट बाराबंकी के रास्ते चलेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now