मुंबई के सेवरी स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन पर एक अज्ञात लड़के द्वारा खतरनाक स्टंट (कलाबाजी) करने के मामला प्रकाश में आने के बाद मध्य रेलवे को सख्त चेतावनी जारी करना पड़ा.
रेलवे के आदेश के बाद ट्रेनों में स्टंट करने वालों को अब सावधान होने की जरूरत है.
रेलवे के इस आदेश के विपरीत स्टंट करते पकड़े जाने पर भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
उक्त स्टंट के मामले में पुलिस को लड़के की तलाश जारी है, उक्त स्टंट बाजी हार्बर लाईन नेटवर्क पर किए जाने की चर्चा है.उक्त स्टंट बाजी का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया था, ततपश्चात मध्य रेलवे ने आरपीएफ थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
रेलवे का मानना है कि किसी भी खतरनाक कृत्यों से स्टंटबाज समेत अन्य यात्रियों का जीवन भी खतरे में आ सकता है.