Jamshedpur. रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए दो दिनों से चल रहा मतदान कार्य गुरुवार को भी जारी रहा. शुक्रवार को टाटानगर के दो बूथ, जिनमें अधिकांश रनिंग स्टाफ मतदाता हैं, वहां वोट डाले जायेंगे. बाकी चार मतदान केंद्रों पर गुरुवार देर शाम वोटिंग संपन्न होने के बाद मत पेटियों को सील कर बागबेड़ा स्थित रेलवे हाई स्कूल में सुरक्षित रखा गया. शुक्रवार को सभी बूथों पर मतदान समाप्त होने पर मत पेटियों को चक्रधरपुर स्थित मंडल कार्यालय भेजा जायेगा.
जहां मतगणना का कार्य 12 दिसंबर को होगा, जिसके बाद गार्डनरीच से शाम के वक्त परिणाम की घोषणा की जायेगी. टाटानगर में बनाये गये छह बूथों पर 4467 रेलकर्मी मतदाताओं को वोटिंग का अधिकार दिया गया था. दूसरे दिन की वोटिंग समाप्त होने पर 3286 (73.15 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बूथ नंबर 23, 25, 27 व 31 पर वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है, जबकि बूथ संख्या 24 व 26 पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से वोट डाले जायेंगे. आरपीएफ के पदाधिकारियों द्वारा भी विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही थी.