पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा
रांची. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रजरप्पा को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे. सोरेन ने कहा कि आदिवासी धर्मावलंबियों की आस्था एवं विश्वास का धर्मस्थल लुगुबुरु और मरांगबुरु को एक बेहतर पर्यटन स्थल बनाने के लिए डीपीआर तैयार कर काम आगे बढ़ायें.
मुख्यमंत्री ने रजरप्पा को एक बेहतरीन धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भी डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. सीएम ने राज्य के सभी सरना धर्म स्थलों को विकसित करने और सेरेंगदाघाटी (कोल्हान) को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत आदिवासी धर्मावलंबियों को सरना स्थल का परिभ्रमण कराना भी सुनिश्चित की जाये. साथ ही हुंडरू फॉल का रिनोवेशन और वहां के गेस्ट हाउस निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची के पहाड़ी मंदिर, लुगुबुरु और मरांगबुरु का संपूर्ण विकास कार्य जल्द शुरू करने को कहा है. बैठक में सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, सीएम के सचिव अरवा राजकमल, खेल निदेशक सुशांत गौरव, पर्यटन निदेशक अंजलि यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.