- जिला व प्रखंड कमेटी को सभी मंच व मोर्चे का 15 दिनों के विस्तार करने का दिया निर्देश
Jamshedpur. कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन में गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की बैठक हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री रामदास सोरेन मौजूद थे. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही पार्टी में तोड़-फोड़ की राजनीति करती रही है. इसी क्रम में पहले सीता सोरेन को तोड़कर ले गयी. अब झामुमो के दिग्गज नेता चंपाई सोरेन को अपने पार्टी में शामिल कराया, लेकिन भाजपा को राज्य सत्ता में काबिज होने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए.
मंत्री ने कहा कि भाजपा हमेशा बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करती है, लेकिन यहां तो झारखंड में ही बाहरी लोगों का सबसे ज्यादा घुसपैठ है. यहां पर पहले 18 मौजा हुआ करता था, लेकिन समयांतराल में शहर के 18 मौजा ने वर्तमान समय में 86 बस्तियों का रूप लिया है. इन बस्तियों को कौन रहे हैं, यह किसी से छुपा नहीं है. इस तरह यहां बाहरी लोगों का ज्यादा घुसपैठ हो गया है, नतीजतन यहां का डेमोग्राफी बदल गयी है. भाजपा को घुसपैठ को लेकर इतना ही चिंता है, तो इसके बारे में भी सोच विचार करना चाहिए. विनोद पांडेय ने कहा कि पार्टी संगठन से कोई बड़ा नहीं है. संगठन ही विधायक-सांसद तैयार करते हैं. झामुमो में चंपाई सोरेन को पूरा मान-सम्मान मिला है.
झामुमो ने उसे एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर मुख्यमंत्री तक बनाया है. वे कई बार विधायक व मंत्री रहे हैं. केंद्रीय समिति में भी वरीय उपाध्यक्ष रहे हैं. झामुमो में शिबू सोरेन के बाद उनका ही स्थान आता था, लेकिन जब उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया, तो उसके एक-दो महीने के बाद ही भाजपा के साथ सांठ-गांठ करना शुरू कर दिया, जिसका परिणाम सामने है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि मान-सम्मान नहीं देने वाली बात पूरी तरह से निराधार है. उसने खुद दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पार्टी के मान-सम्मान को धूमिल करने का काम किया है. जिला व प्रखंड कमेटी अपने सभी मंच व मोर्चे का 15 दिनों के अंदर कमेटी का विस्तार करना सुनिश्चित करे. बैठक में विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती, संजीव सरदार, बीस सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, गौ सेवा आयोग के राजू गिरी, प्रमोद लाल, सागेन पूर्ति, हिदायत खान, शेख बदरुद्दीन, बीरसिंह सुरीन, प्रीतम हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.