Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand ‘Oath ceremony’: रामदास सोरेन ने ली शपथ, बने जल संसाधन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री

Ranchi.राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को झामुमो विधायक रामदास सोरेन को मंत्री पद की शपथ दिलायी. राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में श्री सोरेन को शपथ दिलायी गयी. इससे पहले मुख्य सचिव ने मंत्री रामदास सोरेन की नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा तथा राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा श्री सोरेन को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया. चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद श्री सोरेन को उनकी जगह मंत्री बनाया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री, सांसद, विधायक, झामुमो, कांग्रेस, राजद के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. शपथ लेने के बाद श्री सोरेन को जल संसाधन विभाग तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया. ये दोनों विभाग पूर्व में चंपाई सोरेन के पास थे. वहीं, मंत्री हफीजुल हसन के विभाग में कटौती की गयी है. उनके पास अब सिर्फ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग है. जबकि श्री हसन को पूर्व में मिले पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अब मंत्री मिथलेश ठाकुर को दिये गये हैं. श्री ठाकुर के पास पहले से पेयजल विभाग है. राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद शुक्रवार को ही अधिसूचना जारी कर दी गयी. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन के अलावा मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री मिथलेश ठाकुर, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक समीर मोहंती, संजीव सरदार, निरल पूर्ति, दशरथ गागराई, सविता महतो, मंगल कालिंदी, सुखराम उरांव क शामिल थे

शिबू से मिले नव नियुक्त मंत्री, लिया आशीर्वाद

मंत्री पद की शपथ लेने पूर्व रामदास सोरेन पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन से मिले. शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने के बाद राजभवन पहुंचे. इस दौरान पत्नी, तीनों पुत्र व बेटी साथ थी. रामदास सोरेन की बेटी दिल्ली के एक बैंक में मैनेजर है. मंत्री बनने के बाद फिर रामदास सोरेन गुरुजी से मिलने आवास पर गये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now