Jharkhand NewsNational NewsSlider

Ranchi Court: चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने पूरी रकम 2.75 करोड़ रुपये का किया भुगतान, केस वापस

Ranchi. अभिनेत्री अमीषा पटेल ने शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को चेक बाउंस की पूरी रकम 2 करोड़ 75 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है. अंतिम किस्त के रूप में 19 लाख रुपये बकाया था, जिसे दो बार में (14 लाख और 5 लाख) भुगतान कर किया गया. पूरी रकम मिल जाने के बाद शिकायतकर्ता अजय सिंह ने अपने अधिवक्ता विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव के माध्यम से शुक्रवार को केस वापसी का आवेदन न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में दिया. इसके बाद कोर्ट ने मामले को निष्पादित कर दिया.

इस केस की वजह से अभिनेत्री अमीषा पटेल को रांची की निचली अदालत में आकर पिछले वर्ष सरेंडर कर जमानत लेनी पड़ी थी. अमीषा पटेल ने चेक बाउंस की कुछ किस्त निर्धारित तारीख से पहले ही भुगतान कर दी थी. 2.75 करोड़ रुपये के चेक बाउंस से जुड़े मामले में अमीषा पटेल एवं अजय कुमार सिंह के बीच बीते नौ मार्च को राष्ट्रीय लोग अदालत में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एसएन प्रसाद की मौजूदगी में ऑनलाइन समझौता हुआ था. ऑनलाइन समझौता में अमीषा पटेल ने कहा था कि मैं आगे मुकदमा लड़ना नहीं चाहती हूं. चेक बाउंस की राशि का जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा. चेक बाउंस को लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर के खिलाफ वर्ष 2018 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now