Jharkhand NewsSlider

Ranchi Court: राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में सुनवाई शिकायतकर्ता की ओर से जवाब दायर किया गया

Ranchi. एमपी-एमएलए के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की मांगवाली याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान शिकायतकर्ता की ओर से जवाब दायर किया गया. इसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए सात सिंतबर की तिथि निर्धारित की. उस दिन प्रार्थी की ओर से उनके अधिवक्ता बहस करेंगे. राहुल गांधी ने मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट को लेकर सीआरपीसी की धारा-205 के तहत याचिका दायर की है. उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी को इस मामले में अदालत में उपस्थित होना है. इसको लेकर अदालत से समन जारी है. वर्ष 2018 में कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे आहत होकर शिकायतकर्ता नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज करायी थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now