Ranchi.. आदिवासी संगठनों के तत्वावधान में रविवार को मोरहाबादी मैदान में आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक और सामुदायिक जमीन की लूट के खिलाफ धरना दिया गया. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी धरना में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय की जमीन की लूट एक हकीकत है. मैं इस मुद्दे पर आपलोगों का समर्थन करता हूं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मॉनसून सत्र में एक दिन की बहस कराने की मांग करूंगा. पिछले पांच वर्षों में झामुमो और कांग्रेस की सरकार के संरक्षण में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया. आजादी के बाद कल-कारखाने खुलते गये, माइंस-डैम बने, जिससे आदिवासियों का बड़े पैमाने पर विस्थापन हुआ है. कांग्रेस ने कभी विस्थापितों के पुनर्वास की चिंता नहीं की. लैंड जिहाद व लव जिहाद के माध्यम से आदिवासी समाज लूटे जा रहे हैं.
Ranchi: आदिवासी जमीन की लूट के खिलाफ आदिवासी संगठनों का धरना, बाबूलाल बोले- सदन में बहस की मांग करेंगे
Related tags :