Jamshedpur.विधायक सरयू राय ने मंगलवार को अपने क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इसी क्रम में एमजीएम अस्पताल पहुंचे. यहां अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार व उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी से अस्पताल की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल की दुर्दशा का कारण अस्पताल के कार्यों में स्वास्थ्य मंत्री का राजनीतिक हस्तक्षेप है. स्वास्थ्य मंत्री का एक प्रतिनिधि अनधिकृत रूप से अधीक्षक के कार्यालय के सामने एक बड़ा कमरा कब्जा कर अधीक्षक के समानांतर ऑफिस चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा रही है. पूरा अस्पताल आउटसोर्स के कर्मचारियों के सहारे चल रहा है.
इमरजेंसी में और वार्डों में मरीजों का इलाज जमीन पर हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री को मरीजों की नहीं बल्कि अपना स्वार्थ साधने की चिंता है. ऐसे जनस्वास्थ्य विरोधी स्वास्थ्य मंत्री को मुख्यमंत्री द्वारा पद से बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर में 500 बेड वाला अस्पताल का भवन बनकर तैयार है. इसमें पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले इस अस्पताल का भवन बनवाने में व्यस्त रहे, पर इसे चलाने के लिए पानी कहां से आयेगा? इसके बारे में नहीं सोचा? जबकि इसमें प्रतिदिन चार से पांच लाख लीटर पानी की जरूरत है.