Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Republic Day ‘Ranchi’: भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के जरिये विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा झारखंड,रांची में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद बोले राज्यपाल

Ranchi.राज्यपाल संतोष गंगवार ने रविवार को कहा कि राज्य संवेदनशील और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के जरिये विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. गंगवार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद कहा, ‘‘हमारा संविधान लोकतंत्र का पवित्र ग्रंथ है जो हम सभी के लिए मार्गदर्शक है. इसका पूर्ण सम्मान करना हमारा कर्तव्य है, क्योंकि संविधान किसी भी राष्ट्र की शासन व्यवस्था का मजबूत आधार होता है.झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी गणतंत्र दिवस पर दुमका पुलिस लाइन में तिरंगा फहराने के बाद कहा कि वह उन लोगों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिन्होंने उनके नेतृत्व वाले गठबंधन को दूसरे कार्यकाल के लिए वोट देकर इतिहास लिखा. उन्होंने कहा कि अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ना हमारी परंपरा रही है. इतिहास गवाह है कि 1857 से पहले भी यहां के आदिवासियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी. उनका संघर्ष हमारी प्रेरणा का स्रोत है.

गंगवार ने कहा, ‘‘मैं झारखंड के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूं कि वे संविधान के अनुसार अपने कार्य और कर्तव्यों का पालन करें.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हमेशा सुशासन और न्याय के साथ विकास करने पर जोर दिया है.
गंगवार ने कहा कि राज्य विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और पारदर्शी, संवैधानिक, संवेदनशील एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन स्थापित कर रहा है.

उन्होंने कहा कि कानून का राज बनाए रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.राज्यपाल ने कहा, ‘‘नक्सल विरोधी अभियान योजनाबद्ध तरीके से चलाए गए जिसके परिणामस्वरूप 2024 में 248 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और नौ नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now