Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

आरएसएस-बीजेपी ने अब UPSC परीक्षाओं में भी धांधली शुरू कर दी- डॉ अजय

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में देश के हर एक प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने को लेकर भाजपा सरकार पर जानकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि अगर मीडिया सूचना का अधिकार कानून (RTI) का इस्तेमाल कर उन उम्मीदवारों के यूपीएससी परीक्षा के सटीक अंक पता लगा ले जो भाजपा नेता के रिश्तेदार हैं, तो वे चौंक जाएंगे. सारा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

डॉ. अजय ने NEET परीक्षा के पेपर लीक का भी जिक्र किया और कहा कि अगर केंद्र सरकार ऐसे घोटालों में शामिल होगी तो मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे कहां जाएंगे, क्योंकि वे ऐसी परीक्षाओं पर बहुत अधिक निर्भर रहते हैं। उन्होंने कहा कि पुणे के आईएएस अधिकारी को 800वीं रैंक और आईएएस कैडर मिलना UPSC और केंद्र सरकार पर बड़ा सवाल है.

यह स्पष्ट करता है कि केंद्र में एनडीए सरकार के तहत कितना भ्रष्टाचार व्याप्त है।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now