- 95% अंक के साथ के राष्ट्रीय स्तर NQAS के मानक को पूरा कर लिया है
रांची. सदर अस्पताल ने देश भर के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक को पूरा करते हुए जिला अस्पतालों के उच्च श्रेणी में 95% के साथ अपना नाम दर्ज कराया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र ने सदर अस्पताल के 11 विभागों आकस्मिक सेवा, आईसीयू, आईपीडी, फार्मेसी, मेटरनिटी वार्ड, ब्लड बैंक, एसएनसीयू, पीपी यूनिट और पीडियाट्रिक वार्ड जनरल एडमिन 95% अंक के साथ राष्ट्रीय स्तर के एनक्यूएएस के मानक को पूरा किया.
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी ने जारी बयान में बताया कि भारत सरकार के द्वारा लक्ष्य सर्टिफिकेशन लेबर रूम और शल्य कक्ष को 95.2% अंक के साथ गुणवत्ता प्रमाणित किया गया है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम से पांच, खूंटी से एक एवं रामगढ़ से एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने 88% अंक के साथ राष्ट्रीय उच्च गुणवत्ता मानक को पूरा किया है.