Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

साहिबगंज : नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़ करने पर गुस्साई मां ने करंट लगाकर युवक को मार डाला

साहिबगंज.  झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) जिले में घर में चोरी करने घुसे युवक ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ (molestation of minor girl) कर डाली. इससे गुस्साई महिला ने करंट (Current) लगाकर चोर (Thief) को मौत की नींद सुला दी. मामले में झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया. वहीं नाबालिग लड़की को सुधार गृह में भेज दिया है.

दरअसल पूरा मामला साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव की है. बीते शनिवार की रात चोर चोरी करने के लिए एक घर में घुसा. चोरी करने के दौरान अपनी मां के साथ रह रही नाबालिग लड़की को देखकर उसकी नियत बदल गई. चोर ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर दी. इससे नाबालिग की मां गुस्सा हो गई. महिला ने युवक (चोर) को पकड़ने के बाद उसे करंच लगाकर उसकी जान ले ली. पुलिस ने आरोपी विवाहित महिला के घर से युवक का शव बरामद किया है.

राधानगर के थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात आठ बजे हमें सूचना मिली कि महिला के घर पर एक शव पड़ा हुआ है. एसपी के निर्देश के अनुसार घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ राजमहल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसमें शव की पहचान की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज गया.

इस मामले में पता चला है कि मृतक राजू मंडल हर महीना या दूसरे महीना में महिला के घर में घुसकर कुछ सामान चुराता था. उनकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करता था. शुक्रवार देर रात को महिला के घर में घुसने पर बिजली करेंट लगाकर राजू मंडल की हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से 5 मीटर नंगा तार, जो बांस में लपेटा हुआ था और नीले रंग का एक मीटर कॉपर तार बरामद किया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिला अपने पति से लगभग 15 सालों से अलग रहती है और अपनी बेटी के साथ वह रहती थी. हालांकि वो किस वजह से पति से अलग रहती है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

 

 

 

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now