Jharkhand NewsNational NewsSlider

Sahibgunj News: ललमटिया-फरक्का जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन पर बम धमाका, विधानसभा चुनाव से पहले साहिबगंज में उग्रवादियों का दहशत, जांच में जुटी पुलिस

Sahibgunj. साहिबगंज जिले में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उग्रवादियों ने ललमटिया को फरक्का से जोड़ने वाली एमजीआर रेलवे लाइन को बम से उड़ा दिया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि को बम धमाके की गूंज से पूरा इलाका दहशत में आ गया है. वहीं घटनास्थल पर रेलवे लाइन को बम से उड़ाने के लिए परिणामस्वरूप रेलवे ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया है और ट्रैक के अवशेष लगभग 39 मीटर दूर गिरे हैं. यह पूरा घटना रांगा घुट्टु गांव के पास पोल संख्या 40/1 के समीप का है.

कोयला परिवहन के लिए एनटीपीसी द्वारा संचालित रेलवे पटरी का एक हिस्सा विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना बरहेट थाना क्षेत्र के रंगा गांव के पास मंगलवार मध्यरात्रि के आसपास हुई. साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया, ‘हमने जांच शुरू कर दी है. इस घटना में किसी आपराधिक गिरोह के शामिल होने का संदेह है.

उन्होंने कहा, ‘यह लाइन भारतीय रेल नेटवर्क का हिस्सा नहीं है. इसका संचालन एनटीपीसी द्वारा गोड्डा के लालमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का में अपने बिजलीघर तक कोयला परिवहन के लिए किया जाता है. पुलिस ने बताया कि विस्फोट से पटरी का करीब 470 सेंटीमीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now