ADITYAPUR: मोटल मधुबन में झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की 6वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के पर्यवेक्षक दीपक श्रीवास्तव और सरायकेला-खरसावां ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार की उपस्थिति में नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई.
चुने गए पदाधिकारी में अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, सचिव राजीव कुमार वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष गणेश चौधरी और कोषाध्यक्ष सुधीर मंडल शामिल हैं. बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय में आगामी एक सप्ताह के भीतर समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सरायकेला-खरसावां बॉक्सिंग संघ की जिम्मेदारियों का वितरण किया जाएगा. जनवरी 2025 के चौथे सप्ताह में युद्ध वर्ग के बालक एवं बालिका के लिए राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसमें 220 बालक और बालिकाओं के भाग लेने की संभावना है.
बैठक में कई प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें उत्तम सिंह, विक्टर सोमेय्या, सुमंत चंद माहंती, संध्या प्रधान, डिंपका कुजूर, टुम्पा कुमारी, राजू चौधरी, जोलेश कवि, प्रताप मिश्रा, जॉन्सन डिक्रूज, मानिक चंद महतो, रंजन सिंह (जीएम, उषा मार्टिन ) आदि शामिल थे. संस्था को छह महीने पहले झारखंड सरकार से पंजीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है. राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए हर सप्ताह बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री राजीव कुमार वर्मा ने दिया.