Sarikela. सरायकेला में सरकारी स्तर पर दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक हुई. अनुमंडल सभागार में हुई बैठक में सदस्यों से राय लिये गये. एसडीओ ने बताया कि इस बार भी सरकारी खर्च पर मां दुर्गा की पूजा होगी. आठ अक्तूबर को बेलवरण के साथ महाषष्ठी पूजा होगी. 13 अक्तूबर को विजयदशमी उत्सव के साथ विसर्जन किया जायेगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा का आयोजन हम सभी को मिलकर करना है. पूजा के दौरान सीसीटीवी का होना अनिवार्य है. पूजा के दौरान डीजे न बजे, तो बेहतर होगा. बैठक में पूर्व निदेशक तपन कुमार पटनायक, मनोज चौधरी, भोला महंती, पुजारी गौरी शंकर, शंभू अग्रवाल, रंजीत आचार्य, नवीन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक के पश्चात एसडीओ सदानंद महतो ने सरकारी दुर्गा मंदिर का निरीक्षण किया. मंदिर के रंग-रोगन सहित अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने मंदिर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने सहित अन्य तैयारी करने को कहा.
Saraikela Durga Puja: सरायकेला में सरकारी स्तर पर होगी दुर्गा पूजा, एसडीओ ने की बैठक, आठ अक्तूबर को बेलवरण के साथ महाषष्ठी पूजा, 13 को विजयदशमी उत्सव
Related tags :