Jamshedpur. मंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन (जेएच 22ए- 1084) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन के चालक की मौत हो गयी है. पांच जवान घयल हैं. घटना मंगलवार की देर रात के करीब दो बजे सरायकेला- टाटा मार्ग पर स्थित मुडिया गांव के पास की है. घटना उस वक्त हुई, जब जवान मंत्री चंपाई सोरेन को उनके आवास जिलिंगगोडा में छोड़कर पुलिस लाइन लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि मंत्री चंपाई सोरेन के एस्कॉर्ट वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे वाहन पलट गया. इस हादसे में चालक विनय कुमार वान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है.
सभी पुलिसकर्मी सड़क पर पड़े रहे
वाहन पलटते ही सभी पुलिसकर्मी सड़क पर ही गिर गए. उनके हथियार भी सड़कों पर बिखर गए. वहीं देर रात होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को पहुंचने में थोड़ी देर हुई, लेकिन जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी थी.
चाईबासा के भोया का है मृत जवान
मृत जवान चाईबासा जिले के भोया गांव का रहने वाला था. दुर्घटना के बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें जमशेदपुर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. बता दें कि मंगलवार देर रात मंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली से सरायकेला लौटे हैं. वो पहले दिल्ली से कोलकाता पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से सरायकेला के जिलिंगगोला स्थित अपने आवास आए थे.