Saraikela. भाजपा से झामुमो में गये गणेश महाली ने शुक्रवार को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. महाली का सामना भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से होगा. सरायकेला उन 43 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है जहां 13 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा. पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अक्टूबर को शुरू हुई थी जो शुक्रवार को खत्म हो जाएगी. महली हाल में भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल हुए थे. झामुमो ने बृहस्पतिवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची में इस सीट के लिए पार्टी उम्मीदवार के रूप में महली के नाम की घोषणा की.
झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में – 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बृहस्पतिवार तक 433 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.
दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हो गयी है और 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी.