Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. दरअसल, सरयू राय जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी के तौर पर जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव जीते हैं. यहां उन्होंने NDA गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में जीत दर्ज की है. चुनाव जीतने के बाद उनकी यह पहली मुलाकात नीतीश कुमार से हुई है. नीतीश कुमार सरयू राय के पुराने मित्र भी हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव में जीत के लिए उनको बधाई दी. इस मौके पर JDU के कई नेता मौजूद थे. गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी के तौर पर सरयू रॉय ने झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता को चुनाव में हरा दिया था. बन्ना गुप्ता कांग्रेस के प्रत्याशी थे. करीब 7800 वोटो से सरयू रॉय ने चुनाव में जीत दर्ज की थी.
Saryu Rai: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने चुनाव में जीत के बाद पहली बार बिहार के CM नीतीश कुमार से की मुलाकात
Related tags :