Ranchi.पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय से जुड़े गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में अगली सुनवाई चार फरवरी को होगी. मामले में सोमवार को एमपी, एमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई की तारीख थी, लेकिन सरयू राय उपस्थित नहीं हुए. मामले में सरयू राय के खिलाफ समन जारी है. अदालत ने दाखिल चार्जशीट पर 24 अगस्त 2024 को संज्ञान लेते हुए समन जारी किया था.
सरयू राय के खिलाफ विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने दो मई 2022 को डोरंडा थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 105/22) दर्ज करायी थी. गौरतलब है कि सरयू राय ने इसी दस्तावेज को हासिल करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को कोरोना काल में की गयी राशि के उपयोग की जानकारी दी थी.
Related tags :