Jamshedpur NewsPoliticsSlider

Saryu Rai on jam in Mango:मानगो में जाम पर विधायक सरयू राय ने DC से की बात, बोले, NO ENTRY के समय में बदलाव करे प्रशासन, नहीं तो जनता रोकेगी गाड़ियां, जल्द निकालें समाधान

Jamshedpur. मानगो में जाम को लेकर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर डीसी से फोन पर बात की. श्री राय ने कहा कि प्रशासन जाम की समस्या को गंभीरता से ले और उसके लिए ठोस उपाय करे. जिला प्रशासन ने यदि नो इंट्री के समय में बदलाव नहीं किया, तो जनता खुद गाड़ियों को रोकेगी, जिनके साथ वे भी वहां खड़े रहेंगे. क्योंकि उनकी प्राथमिकता आम जनता को सुविधा दिलाने की है. मानगो पुल पर जाम की स्थिति तो चिंताजनक है ही, जमशेदपुर शहर में करीब एक दर्जन अन्य स्थान हैं, जहां यातायात की व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से करने की जरूरत है.

उन्हें उम्मीद है कि जिला प्रशासन मानगो पुल और मानगो चौक पर लगने वाले जाम की समस्या से जनता को छुटकारा दिलाने के लिए उनके सुझाव पर गंभीरता से विचार करेगा और एक सप्ताह के भीतर इसे लागू कराना सुनिश्चित करायेगा. उन्होंने कहा कि मानगो ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर पिछले छह माह से वे जमशेदपुर प्रशासन और पुलिस का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं, पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है. दो दिन पहले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक होने की सूचना समाचार पत्रों से मिली पर उसका भी कोई नतीजा अभी तक नहीं निकला है.

विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि प्रशासन सबसे पहले जमशेदपुर में भारी वाहनों की नो इंट्री के समय में बदलाव करे. दिन में किसी भी भारी वाहन को जमशेदपुर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. रांची की तरफ से डोबो होकर आने वाले भारी वाहनों तथा सरायकेला की ओर से आने वाले भारी वाहनों को केवल रात में 12 से सुबह 6 बजे तक ही जमशेदपुर में प्रवेश करने की इजाजत दी जाये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now