Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने बिष्टुपुर के साइबर थाना प्रभारी में शिकायत की. उन्होंने उनके संपादित फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट करने के संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उक्त पोस्ट को डिलीट और पोस्ट करने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए. शिकायत पत्र की प्रति झारखंड के डीजीपी, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के चुनाव पर्यवेक्षक को भी भेजी गई है. पत्र को साइबर क्राइम थाना, बिष्टुपुर ने स्वीकार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
सरयू राय ने अपनी शिकायती पत्र में कहा है कि एक फेसबुक पेज पर उनके फोटो को संपादित करके दो अलग-अलग फर्जी फोटो बना कर उनके ऑडियो के साथ अपलोड किया है. पत्र में श्री राय ने कहा कि फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. उसमें लिखा है, कुछ दिनों से बन्ना गुप्ता द्वारा अपराधियों को संरक्षण पर राजनीति चल रही है. अब एक नया वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें सरयू राय द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने की बात हो रही है. श्री राय ने कहा कि यह सब कुछ इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया है. अतः इस पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए.