New Delhi. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में बंपर वैकेंसी निकली है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. कुल 1497 रिक्तियों की घोषणा की गई है साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 4 अक्टूबर तक आवेदन कर पाएंगे. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए जाना होगा. यह वेबसाइट sbi.co.in है. आवेदन के लिए मात्र 750 रुपए शुल्क के तौर पर भुगतान करने होंगे.
कुल पद 1497
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलीवरी 187
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) इन्फ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशन 412
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) नेटवर्किंग ऑपरेशन 80
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) आईटी आर्किटेक्ट 27
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी 7
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) 784
आवश्यक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक या बीई डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों से कार्यानुभव की मांग भी की गयी है. प्रत्येक पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा
डिप्टी मैनेजर पद के 25 से 35 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए 21 से 37 वर्ष युवा आवेदन के पात्र हैं. आयु की गणना 30 जून, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जायेगी.