छोटा गम्हरिया,हाई स्कूल के बगल की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, ग्रामीणों ने की अवैध कब्जा रोकने की मांग
सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल अंतर्गत
छोटा गम्हरिया एसएस प्लस टू हाई स्कूल के सामने बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। इससे बच्चों का पठन-पाठन एवं खेलकूद बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल ने डीईओ एवं आरडीडीई समेत अन्य पदाधिकारियों को पत्राचार कर स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा रोकने की मांग की है। इसके आलोक में डीईओ ने गम्हरिया के बीईओ कानन पात्रा को स्थल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। लेकिन बीईईओ पात्रा ने भूमाफियाओं के डर से जांच करने से इंकार कर दिया। उन्होंने डीसी, डीईओ को पत्र लिखकर कहा है कि भूमाफियाओं की पंहुच बहुत दूर तक है। वे कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने गम्हरिया पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जांच करने की बात कही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि भूमाफियाओं ने गुंडों के सहयोग से जाहेर थान एवं स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। इससे ग्रामीण भयभीत हैं। यहां लगभग 5-6 एकड़ जाहिर थान एवं स्कूल की जमीन है,जिस पर कब्जा कर लिया गया है। ऐसा लगने लगा है कि जमीन माफियाओं की चलती चल रही है, प्रशासन बोना दिख रहा है l
इस पूरे प्रकरण पर कोल्हान आयुक्त से संवाददाता ने संपर्क कर जानकारी लेने हेतु संपर्क संपर्क करने का प्रयास कियाl परंतु समाचार लिखे जाने तक संपर्क नहीं हो पायाl
ए के मिश्रा