Seraikela. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर भोलाडीह के समीप शनिवार को सड़क हादसा सामने आया. इस हादसे में वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ईचागढ़ निवास दया महतो के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दया महतो अपनी बाइक से अपनी बहन के घर राजनगर जा रहा था. इसी दौरान दया महतो जैसे ही भोलाडीह के समीप पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से उसकी बाइक टकरा गयी, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया.तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात बोलेरो का पहिया मृतक के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अज्ञात बोलरो मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार होने में कामयाब रहा. घटना की सूचना पर पहुंची सरायकेला थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.