Breaking NewsJharkhand NewsPolitics

सीएम हेमंत सोरेन को हाइकोर्ट से राहत, निचली अदालत की कार्रवाई पर लगी रोक

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट पर मंगलवार को झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दिया. साथ ही निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर भी रोक लगा दी. न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए छह सप्ताह के बाद की तिथि निर्धारित की है. अगली सुनवाई में पूर्व राज्य सरकार को जवाब दाखिल करना है. हेमंत सोरेन की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने बहस की. वहीं, राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता मनोज कुमार ने बहस की.

बता दें कि वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गये थे. उस दौरान उनपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. आचार संहिता से जुड़े इस मामले की सुनवाई पश्चिमी सिंहभूम जिले की सिविल कोर्ट में चल रही है.

Share on Social Media