Seraikela. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर नियोजनालय के पास गुरुवार दोपहर दो बाइक में आमने-सामने टक्कर से ढाई वर्षीय बच्ची सहित पांच लोग घायल हो गये. दरअसल, दो युवक बाइक पर स्टंट कर रहे थे. घटना में स्टंट कर रहे युवकों की बाइक के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में घायल लोगों में एक बाइक पर पति भैरव महतो (32), पत्नी ललिता महतो (28) व उनकी बच्ची रूपाली महतो (2.5 वर्ष) और दूसरी बाइक पर सवार प्रेम प्रधान (24) व विशाल दास (20) शामिल हैं.
सूचना पाकर पहुंचे सरायकेला थाना प्रभारी सतीश बर्णवाल ने घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल सरायकेला भेजवाया. चिकित्सकों ने भैरव महतो और उनकी बेटी रूपाली महतो को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, ललिता महतो, प्रेम प्रधान और विशाल दास का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक को तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए चला रहे थे. बाइक से स्टंट कर रहे दोनों युवकों के चेहरे पर चोट आयी है.