Seraikela . झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सरायकेला जिला मुख्यालय की विभिन्न सडकों पर नो इंट्री लागू रहेगी. नो इंट्री सुबह पांच बजे से लेकर रात्री 12 बजे तक रहेगी. इस संबंध में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि मतगणना को लेकर जिला मुख्यालय में भीड़ को देखते हुए नो इंट्री लागू की गयी है. एसपी ने बताया कि चाईबासा सरायकेला सड़क पर कुदरसाही भाजपा जिला कार्यालय के पास नो इंट्री लगायी गयी है. खरसावां से सरायकेला की ओर आने वाले वाहनों को बिरसा चौक से 100 मीटर पहले नो इंट्री लगायी गयी है वहीं सरायकेला से राजनगर जोड़ने वाली बाईपास सड़क पर पेट्रोल पंप मोड पर नो एंट्री रहेगी.जमशेदपुर से सरायकेला की ओर आने वाली वाहनों को सीनी मोड तथा बडाकांकड़ा मोड पर नो इंट्री रहेगी.
Seraikela Counting No Entry: सरायकेला में मतगणना को लेकर नो इंट्री, जानें जमशेदपुर से चाईबासा व खरसावां जाने वाले वाहन कहां से बदलेंगे रास्ता, तय किया रूट
Related tags :