कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : संदीप दोराईबूरु
सरायकेला-खरसावां जिले के समेकित जनजाति विकास अभिकरण विभाग के निर्देशक संदीप दोराईबूरु ने जिले में विकास कार्यों की चल रही योजनाओं से संबंधित बैठक कर योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय कार्यपालक अभियंता, असिस्टेंट इंजीनियर ,जूनियर इंजीनियर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक की समीक्षा करते हुए निर्देशक संदीप दोराई बूरु ने सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। सभी कार्यों का समय अवधि में पूरा करें, अन्यथा करवाई की जाएगी। कई पुरानी चल रही योजनाओं की कार्यों की समीक्षा की गई और कई नए योजनाओं को प्राक्कलन बनाने हेतु निर्देशित किए गए। शीघ्र ही जिले में आदिवासी कला केंद्र भवन कि 5 यूनिट घूमकुड़िया 171 यूनिट निर्माण कार्य करने हेतु निर्देशित कर योजना तैयार करने को कहा गया है। वहीं छात्रावास मरम्मतीकरण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया हैl वही गम्हरिया प्रखंड के गोहिरा नीमड़ी प्रखंड के झिमणी में नया कब्रिस्तान, जाहेर स्थान का निर्माण तथा सीसीडी के तहत चांडिल और नीमडीह में पीसीसी सड़क बनाने हेतु प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिया गया है। निदेशक श्री संदीप दोराई बूरु क्षेत्रों में भ्रमण कर विकास कार्यों की गति देने के लिए बैठक कर योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं।
ए के मिश्रा
कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : संदीप दोराईबूरु
Related tags :