Breaking NewsCrime NewsFeatured

सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस प्रशासन, राज्य के राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में बना चर्चा का विषयl

सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस प्रशासन, राज्य के राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में बना चर्चा का विषयl

सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस विभाग इन दिनों राज्य के राजधानी रांची के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है l जिले में पुलिस विभाग में चल रहे विश्वास – अविश्वास की रास्ते पर एसपी जहां खुद छापामारी कर रहे हैंl जिले के आदित्यपुर थानेदार को सूचना दिए बिना थाना क्षेत्र के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं एवं अपराध को रोकने में सफल भी हो रहे हैं l आरक्षी अधीक्षक महोदय द्वारा दूसरे थाना क्षेत्र के थानेदारों को छापेमारी दस्ते में शामिल करना चर्चा का विषय बना हुआ है l  राजनीतिक गलियारों में अपने पौठ जमा कर बैठे अधिकारी, राजनीतिक गलियारों और प्रशासनिक गलियारों में भी सक्रिय दिख रहे हैं। जिसके कारण सरायकेला – खरसावां जिले के पुलिस विभाग एक बार पुनः प्रशासनिक एवं राजनीति के सुर्खियों में आ गया है ।जिससे राज्य की राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस पूरे प्रकरण पर लहर चक्र संवाददाता ने जब कोल्हान डीआईजी असीम विक्रांत मिंज से बात की तो डीआईजी ने कहा कि जिला  पुलिस कप्तान को चलाना है  l वे अपने विवेक अनुसार जिले की कमान पर निगरानी रखते हैं जिले में सुशासन कायम करने हेतु  वे किसी भी थाना क्षेत्र में किसी भी थानेदार से करवाई कार्य करा सकते हैं । थानेदार को बदलना नहीं बदलना उनके ऊपर निर्भर करता है ।

जिले में अवैध बालू खनन और उठाव बदस्तूर जारी है. जिले के एसपी के तमाम प्रयासों के बाद भी बालू माफिया क्षेत्र में सक्रिय हैं. एसपी द्वारा स्वयं एवं अन्य थाना क्षेत्रों के थानेदारों द्वारा भी समय-समय पर आदित्यपुर थाना क्षेत्रों में कई बार छापेमारी कर कार्रवाई कराई गई है ।आज आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सापड़ा घाट पर से अवैध बालू खनन करते सात ट्रैक्टर को जप्त किया.। पिछले दिनों खरकाई नदी के टीओपी घाट से भी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जप्त किए गए . हालांकि हाईवा से भी बालू का उठाव रात के अंधेरे में किया जाता है, इसको लेकर विशेष टास्क फोर्स एसपी द्वारा गठित किया गया है. एसपी द्वारा की गई कार्रवाई भी जिले में आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ l जहां एक तरफ आम जनता का कहना है कि एसपी को थानेदार को बदल देना चाहिए, वही कुछ लोगों का कहना है कि एसपी ठीक कर रहे हैं। आने वाला यह तो वक्त ही बताएगा कि क्या ठीक है और क्या ठीक नहीं है!
ए के मिश्रा

Share on Social Media