Breaking NewsCrime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

सफलताओं की उपलब्धियों की कड़ी बनती एसपी के नाम

सफलताओं की उपलब्धियों की कड़ी बनती एसपी के नाम

सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की उपलब्धियों की कड़ी सफलताओं की बनती जा रही है। लगभग 95% मामले का उद्भेदन कर जिला कप्तान आनंद प्रकाश द्वारा सफलताओं की कड़ियों की लगतार कड़ियां बनती जा रही है ।इसी कड़ी में आदित्यपुर सीआरपीएफ कैंप कार्यालय 157 से हुई दो इंसास राइफल की चोरियां को बरामद कर और चोर को गिरफ्तार कर उपलब्धियों की कड़ियां में एक और कड़ी जुड़ गई है।
आदित्यपुर सीआरपीएफ कैम्प से इंसास के साथ फरार जवान पटना दीघा से राइफल्स के साथ गिरफ्तार दीघा कर लिया गया है, इसकी जानकारी सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी गई ।
आदित्यपुर पुलिस ने सीआरपीएफ 157 बटालियन के ट्रांसफर जवान रोहित कुमार को आदित्यपुर के एसआई अभिषेक कुमार, अरुणकांत पांडेय, अखिलेश कुमार और राहुल कुणाल ने मोबाइल टावर पर मिले लोकेशन के अनुसार पटना के दीघा से बुधवार को गिरफ्तार किया है. सीआरपीएफ 157 बटालियन कैम्प से 9 नवंबर को आर्म्स रूम से दो इंसास गायब हो गया था. जिसकी आशंका के आधार पर सीआरपीएफ के ही ट्रांसफर जवान रोहित को आरोपी बनाया गया था. रोहित का 22 जुलाई 2022 को 81 बटालियन छत्तीसगढ़ ट्रांसफर हो गया है ।यहां जवान का रिश्तेदार टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं,जिसके यहां वह आता जाता थाl सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर वनबारी लाल मीणा ने रोहित कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था. चोरी गया इंसास रोहित कुमार के पैतृक गांव बिहार के भोजपुर जिला के नारायणपुर थाना के सितुहारी गांव से कार से बरामद किया गया है मगर जवान पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया था. रोहित कुमार ने यह कबूल कर लिया है कि उसने आर्म्स रूम के खिड़की का शटर काटकर हथियार की चोरी की थीl
प्रेसवार्ता मे उपस्थित एसपी आनंद प्रकाश, एसडीपीओ हरविंदर सिंह सीआरपीएफ कमांडेंट भूपाल सिंह, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार यादव शामिल थे।
ए के मिश्र

Share on Social Media