

सरायकेला-खरसावां जिले के समहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में डिस्ट्रिक माइनिंग टास्क फाॅर्स की बैठक आयोजित
की गई। बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा नेदेशो के अनुपालन का समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले में सभी बालू घाट एवं संचालित घाटों की जानकारी ली। बैठक को आगे बढ़ाते हुए उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन, ओवर लोडिंग, स्टॉकयार्ड में क्षमता से अधिक स्टॉक करने वाले के विरुद्ध जांच अभियान चलाकर उचित करवाई सुनिश्चित करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा वैध खनन करने वाले वाहनों के कागजात के साथ जीपीएस टैगींग का जाँच करें, तथा यह सुनिश्चित करें की जल्द से जल्द सभी वाहनों में जीपीएस टैगिंग सिस्टम एक्टिव कर ली गई है। उपायुक्त ने कहा अवैध खनन को रोकने के उदेश्य से कांड्रा एवं चौका चौराहे पर चेक पोस्ट लगाकर तीन सिफ्ट में जवानो एवं पदाधिकारी के उपस्थिति में जाँच अभियान चलाए। वही अवैध खनन की प्राप्त सूचना पर त्वरित करवाई सुनिश्चित करें, अवैध खनन करने वाले वाहन के विरुद्ध शख्त से शख्त कार्यवाही करें ।


बैठक में जिला खनन पदाधिकारी सनी कुमार के द्वारा अवैध खनन, ओवर लोडनिंग इत्यादि के खिलाफ विभाग द्वारा किए गए कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की इस वित्तीय वर्ष विभिन्न क्षेत्रो के निरिक्षण एवं जाँच क्रम में वाहनों पर FIR की संख्या 2, स्टॉक यार्ड पर FIR की संख्या 01, जुर्माना वसूल गए वाहनों की संख्या 05, चार परिवारवाद केस किया गया जिसमे सभी 1, 25000 का जुर्माना वसूला गया है।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने अवैध खनन को रोकने के उदेश्य से टीम के तहत SDO-SDPO एवं CO तथा थाना प्रभारी को आपसी समन्वय स्थापित कर क्षेत्रो में औचक निरिक्षण करने की बात कही। उन्होंने कहा बालू स्टॉकयार्ड की जानकारी प्राप्त कर बिना चलान के बालू उठाव पर विशेष ध्यान रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से सभी सम्बंधित पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि अवैध खनन को रोका जा सकें।
बैठक में उपस्थिति- बैठक में उपरोक्त के अलावा अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।