*सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने नेतृत्व में चला सफाई अभियान*
सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। ऐसे तो यह सफाई अभियान हमेशा ही चलाया जाता है। खासकर स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व ही नगर पंचायत के सभी क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसके तहत ग्रास कटिंग मशीन द्वारा ग्रास कटिंग कर साफ सफाई किया गया, साथ ही झाड़ियों की सफाई की गई, नालियों की सफाई किया गया । इस सफाई अभियान में लगभग 45– 50 मजदूरों के साथ नगर प्रबंधक सुमित कुमार , नगर प्रबंधक महेश जारीका, कार्यालय सहायक सफाई प्रभारी मानस पटनायक सहित सभी नगर पंचायत के कर्मियों ने मिलकर साफ सफाई अभियान चलाया।
जिसके तहत बिरसा मुंडा स्टेडियम, डीसी ऑफिस ,एसडीओ ऑफिस, सिविल कोर्ट एवं अन्य महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई तथा नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों की साफ सफाई की गई। वही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धानमंत्री आवास योजना के तहत 35 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जाएगा ।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 431 घर स्वीकृत हुआ है ,जिसमें 419 घर बनकर कंप्लीट हो गया है।जिसमे 35 लाभुकों का गृह प्रवेश स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के अवसर पर कराया जाएगा ।
*सरायकेला से ए के मिश्र की रिपोर्ट*