Breaking NewsCrime NewsFeaturedJharkhand News

2 दिन पूर्व लहर चक्र में प्रकाशित समाचार का दिखा असर, सरायकेला के एसडीपीओ एवं आदित्यपुर थाना प्रभारी ने लगभग सैकड़ों वाहन से हब्बा- डब्बा एवं लॉटरी खेलने आए लोगों को दबोचा

12 अगस्त यानी 2 दिन पहले लहर चक्र में प्रकाशित समाचार ***डीजीपी गंभीर अधिकारियों की मिलीभगत से बढ़ रहे हैं अपराधियों की हौसले से प्रकाशित किया गया था।***
झारखंड के पुलिस महानिदेशक श्री एमवी राव ने राज्य के सभी पदाधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि जिस क्षेत्र में अपराध है और क्राइम बढ़ेंगे उस क्षेत्र के थानेदार और वरीय पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी । डीजीपी के सख्त और कड़े निर्देश के बाद राज्य के सभी पदाधिकारी रेस हो गए हैं और अवैध कार्य करने वालों पर अंकुश और नकेल डालना चालू कर दिए हैं । जिसके आलोक में करवाई की पहली कड़ी में आज सरायकेला – खरसावां जिले के सराइकेला की एसडीपीओ राकेश रंजन और आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ने कड़े कदम उठाते हुए अपराधियों के नाक में नकेल कसना शुरू कर दिया है। जिसका जीता – जागता उदाहरण है हब्बा – डब्बा ,लॉटरी के अवैध धंधेबाजो पर पुलिस का शिकंजा ,कोरोना काल में अवैध लॉटरी खेलने जमा थे , सैकड़ों लोग 70 से अधिक मोटरसाइकिल बरामद कर तीन लोग को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला गया । जिससे अवैध कारोबार करने वाले को पसीने छूटने लगे हैं। इस कड़ी के बाद अब प्रशासन की निगाहें आदित्यपुर गम्हरिया के बालू माफियाओं पर भी टकटकी लगाए हुए हैं। कुछ दिन पहले सपडा में शराब भठीयों को ध्वस्त कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ,लेकिन कुछ शराब माफिया पुनःपैर पसारने की फिराक में है ।जिसे प्रशासन अब उनको कमर तोड़ने के लिए संकल्पित नजर आ रही है।  हब्बा- डब्बा पर छापामारी को देखते हुए अवैध कारोबार करने वाले की अब खैर नहीं है,ऐसा आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।वहीं थाना प्रभारी ने संवाददाता को बताया कि किसी भी हाल में अब अवैध कारोबार क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा।सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉस्को नगर में अवैध धंधे बाजो के विरुद्ध पुलिस के कार्रवाई से हड़कंप मच गया, शुक्रवार दोपहर बास्को नगर के पास फूटबाल मैदान में अवैध लॉटरी हब्बा – डब्बा खेलने सैकड़ों लोग जुटे थे , जहां पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन धंधे बाजो को गिरफ्तार किया , जबकि मौके से पुलिस ने नगदी समेत सैकड़ों मोटरसाइकिल भी जब्त किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वास्को नगर फुटबॉल मैदान में कई दिनों से लॉटरी के अवैध धंधे बाज अपना धंधा चला रहे थे, यहां हब्बा – डब्बा चल रहा था, इसी दौरान शुक्रवार को भी यहां सैकड़ों लोग लॉटरी खेलने जुटे थे, इस बीच पुलिस ने दबिश देते हुए हब्बा – डब्बा लॉटरी के अड्डे पर छापेमारी की , जिसके बाद वहां भगदड़ मच गया, मौके पर जमा तकरीबन 100 से भी अधिक लोग पुलिस के छापेमारी के बाद भागने लगे , इस दौरान पुलिस ने हब्बा – डब्बा संचालन कर रहे 3 लोगों को धर दबोचा , इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से नगदी तकरीबन साढे 34 हजार और हब्बा – डब्बा लॉटरी खेलने वाले सामानों को भी जब्त किया पुलिस छापेमारी के दौरान यहां जमा सैकड़ों लोग भाग भाग खड़े, हुए जबकि मौके से पुलिस ने 70 से भी अधिक मोटरसाइकिल बरामद किया है। इस कार्रवाई के बाद  आदित्यपुर Dindli बाजार और गम्हरिया बाजार में हावड़ा लॉटरी मटका खिलाने वाले क्यों होश उड़े हुए हैं और सभी अभी फरार प्राप्त जानकारी के अनुसार धंधा बंद कर हो गए हैं ।

#####जहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही जाती है वहां जमा थी सैकड़ों की भीड़#######

कोरोना के इस संक्रमण काल में अवैध धंधे बाजो ने फुटबॉल मैदान में संचालित अवैध लॉटरी हब्बा – डब्बा का संचालन कर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा करवाया था , जहां लोग बिना सोशल डिस्टेंस के जमा थे , बताया जाता है कि यहां कई दिनों से रोजाना इसी तरह लॉटरी खेलने वालों की भीड़ लग रही थी इसके बाद पुलिस ने आज यह कार्रवाई की है , मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया है कि पुलिस द्वारा मुख्य संचालकों के संबंध में जांच की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। अब प्रशासन की पैनी नजर अवैध धंधे बाजो पर सरसरी निगाहो से दबोचने के लिए टकटकी लगाए हुए हैं।
**ए के मिश्राा**

Share on Social Media