सरायकेला: सरायकेला नगर के वार्ड संख्या आठ हेंसाउड़ी में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेन्मेंट जोन क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधा राशन दवा नहीं मिलने से आक्रोशित मोहल्ले वासी रविवार को कंटेनमेंट जोन में ही धरने पर बैठ गए।धरने पर बैठने की सूचना पर नगर उपाध्यक्ष मनोज चौधरी,थाना प्रभारी नवीन पांडे बीडीओ प्रवीण कुमार पहुंचे उसके बाद मोहल्ले वासियों को काफी समझाने के बाद 4 घंटे बाद धरने से उठे। नगर वासियों ने कहा कंटेनमेंट जोन के दौरान ना ही मोहल्ले वासियों का कोरोना टेस्ट किया गया और ना ही अन्य कोई कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं इसके बावजूद कंटेनमेंट जोन की अवधि 14 दिन बढ़ा देना कहां से जायज हैं। मौके पर नगर वासियों ने बीडीओ को उपायुक्त के नाम एक पत्र लिख इंसीडेंट कमांडर राजीव कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की। नगर उपाध्यक्ष ने गरीब परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया।
एके मिश्र

