सरायकेला खरसावां के कोलाबीरा में हाईटेंशन से सटकर भारी वाहन जली, दो घायल।
सरायकेला खरसावां जिला के कोलाबीरा के मेन रोड पर रामकृष्ण फोर्जिंग के सामने हाईटेंशन तार में सट कर बड़ी गाड़ी जल गई और 2 घायल हो गए। इस घटना से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखा गया ।घटनास्थल पर तुरंत सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग को बुझाया गया ग्रामीणों में अगल बगल का आक्रोश है क्यों कि रामकृष्णा फोरजीग कंपनी बड़ी कंपनी होने के बावजूद भी गाड़ी को बुझाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया जिससे आसपास के लोगों में कंपनी प्रबंधन के प्रति आक्रोश देखा गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और घटना के विषय में बिजली विभाग को अधिकारियों को जानकारी देते हुए हाईटेंशन तार को अविलंब ऊंचा करने के संबंध में कहा गया इस तरह के आए दिन हाईटेंशन तार नीचे होने की वजह से घटनाएं घट रही है बिजली विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण ही लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं घट रही है अगर हाईटेंशन तार को ऊंचा नहीं किया जाता है तो आए दिन इस तरह की घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। किसी दिन बड़ी घटनाएं घट सकती है
ए के मिश्र
सरायकेला-खरसावां के कोलाबीरा में हाईटेंशन से सटकर भारी वाहन जली, दो घायल।
Related tags :